मजदूरों का वीडियो वायरल करने के मामले में हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर

हिमाचल के कुल्लू जिले उपमंडल के पुलिस थाने में हेड कांस्टेबल को प्रवासी मजदूरों का वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद विधायक की शिकायत पर अब हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वीडियो में चार मजदूरों ने कोरोना के बाद मचे कोहराम के बीच राशन में सहयोग न देने की बात कही थी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल गया। मामले में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने हेड कांस्टेबल की शिकायत पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की। सोमवार को विधायक ने अपनी बात भी रखी। इसी बीच, मजदूरों से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया।


इसमें मजदूरों ने कहा कि हेड कांस्टेबल ने उन पर यह कहने का दबाव बनाया था कि विधायक सुरेंद्र शौरी कर्फ्यू के दौरान न उन्हें राशन दे रहे हैं और न उनका कोई सहयोग कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि सरकार व प्रशासन कर्फ्यू के चलते फंसे लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि ड्यूटी में कोताही बरतने पर पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर किया गया है। इस प्रकरण पर जिला परिषद सदस्य एवं बंजार कांग्रेस के अध्यक्ष दुष्यंत ठाकुर ने कहा कि विधायक के परिवार में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों ने जो आपबीती सुनाई है, वह कुल्लू के लिए शर्मनाक है। हेड कांस्टेबल खिलाफ कार्रवाई साजिश के तहत की गई है, लेकिन जनता सब जानती है।