सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में आएंगे 50 हजार नए लोग, बजट में घोषणा

हिमाचल सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में 50 हजार नए लोगों को शामिल करेगी। विधवाओं और दिव्यांग जनों की पेंशन को भी 850 रुपये से बढ़ाकर प्रतिमाह एक हजार रुपये कर दिया गया है। सरकार की पेंशन बढ़ाने की घोषणा से 1.25 लाख लोग लाभान्वित होंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 100 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है।


मुख्यमंत्री ने बताया कि बुढ़ापा पेंशन 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही है। 1.0 लाख से अधिक लोग इस पेंशन का लाभ उठा रहे हैं। स्वर्ण जयंती के अवसर पर इस योजना के दायरे को बढ़ाते हुए आगामी साल के लिए 50 हजार पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि कुल 1.75 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 766 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं।

उन्होंने बताया कि अटल पेंशन योजना के तहत 31 मार्च 2020 तक पंजीकृत अंशदायियों को सरकार की ओर से 50  प्रतिशत या दो हजार रुपये तक का अंश, जो भी कम हो, दिया जा रहा है। इस योजना से अभी 86 हजार लोग जिनमें मनरेगा कार्यकर्ता, कृषि/बागवानी मजदूर कामगार, आंगनबाड़ी/सहायक, आशा कार्यकर्ता, मिड डे मील कार्यकर्ता लाभ ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए लोगों को भी पेंशन का लाभ लेने के लिए योजना की समय सीमा 31 मार्च 2021 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।